
राजस्थान और संपूर्ण देश में जानी-मानी हस्तियां उद्योगपति राजनेता और बॉलीवुड से जुड़े बड़े-बड़े अभिनेता भी हुए शादी में सम्मिलित
बाड़मेर।। मारवाड़ नौसर के बहुत चर्चित युवा उद्यमी व भामाशाह समुद्रसिंह महेचा राठौड़ की सुपुत्री के विवाह में उस्ताद फकीरा खान विशाला और सलामत खान प्रोजेक्ट ने अपनी लोक संगीत की प्रस्तुति दी। जो एक शाही शादी के रूप में आयोजित की गई, जिसमें देश ही नहीं अपितु विदेश से भी कई मेहमानो ने शिरकत की।
राजस्थान और संपूर्ण देश में जानी-मानी हस्तियां उद्योगपति राजनेता और बॉलीवुड से जुड़े बड़े-बड़े अभिनेता शादी में सम्मिलित हुए। इन सभी के बीच में वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड , राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित, रियलिटी शो फेम दिल है हिंदुस्तानी स्टार प्लस , इंडिया गो टैलेंट, एक्स फेक्टर इंडिया सोनी टीवी, फ़ाइनलिस्ट उस्ताद फकीरा खान विशाला और सलामत खान प्रोजेक्ट के द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार लोक रॉयल गीतों की प्रस्तुति दी गई।।
इस शाही शादी में भारत के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के परिवार के समस्त मांगलिक आयोजनों में संगीत निदेशक करने वाले पार्श्वगायक पार्थिव गोहील जी भी उपस्थित रहे। उनके साथ उस्ताद फ़क़ीराखाँ बिशाला, सलामत खाँ प्रोजेक्ट, बॉलीवुड हस्तियों में अभिनेत्ता सोनू सूद, पार्श्व गायिका रिनीचंद्रा, श्रिया पारिख अभिनेत्री सोनल चौहान, जाह्नवी श्रीमंकर, पार्श्वगायक बिनी शर्मा , हनी ट्रूपर , ज़ाकिरखाँ बिशाला और भी कई मॉडल और अभिनेता एवं अभिनेत्रियां भी शामिल हुए।
उस्ताद फ़क़ीरा बिशाला ने एशिया के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी की सुपुत्री ईशा अम्बानी की शादी में और सुपुत्र अनंत अंबानी की प्री वेडिंग के साथ देश विदेश में कई बड़े मंचों पर प्रस्तुत दे चुके है।ग्रुप में साथी कलाकार गफ़ूर खाँ , रोशन खाँ, हयात खाँ जाकिर बिशाला ने प्रस्तुति दी।