
बालोतरा, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के एक्शन प्लान के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालोतरा द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, पचपदरा व पंचायत समिति, बालोतरा में शिविरों का आयोजन किया गया। मतदाता दिवस पर शिविरों का मुख्य उद्देश्य मतदान को अपना कर्त्तव्य समझकर अपने देश को उन्नति की आरे अग्रसर करना है।
पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालोतरा श्री सिद्धार्थ दीप ने बालक-बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान एक ऐसा अधिकार है जो हमें लोकतंत्र ने दिया है। यह देश सभी नागरिकों का संवैधानिक अधिकार है और हमें इसका प्रयोग करना चाहिए। जिससे हमारा देश उन्नति की ओर अग्रसर हो। और कहा कि युवाओं की भूमिका विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। युवा देश के भविष्य हैं और युवाओं के हाथों में ही हमारे देश का भविष्य है। हमें अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करके जिम्मेदारी से काम लेना चाहिए। हमें ऐसे नेताओं का चयन करना चाहिए जो देश के विकास के लिए समर्पित हों और हमारे हितों की रक्षा करें। साथ ही बालक-बालिकाओं के संवाद कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधाना किया व उन्हें विधिक जानकारियों से अवगत कराया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालोतरा द्वारा द्वितीय शिविर का आयोजन पंचायत समिति, बालोतरा में किया गया। शिविर में बालिकाओं द्वारा रंगोली बनाकर अतिथिओं का स्वागत किया व रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। सचिव, श्री सिद्धार्थ दीप ने उपस्थित सभी नागरिकगणों को मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई व कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करे। मतदान करना केवल एक अधिकार ही नहीं, बल्कि एक कर्तव्य भी है। यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने देश के विकास में योगदान दें और एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करें। साथ ही सचिव महोदय ने सभी उपस्थित नागारिकगणों से अपील की कि वे विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवाओं का लाभ उठाएं और अधिक से अधिक लोगों को इसका बारे में जागरुकर करें। शिविर के अंत में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालोतरा श्री सिद्धार्थ दीप, अति. जिला कलक्टर, श्री अशोक कुमार, तहसीलदार, गोपीकिशन पालीवाल व विकास अधिकरी, श्री हीराराम कलबी द्वारा अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों व विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
शिविर में अतिरिक्त जिला कलक्टर, श्री अशोक कुमार, तहसीलदार, गोपीकिशन पालीवाल, व विकास अधिकरी, श्री हीराराम कलबी उपस्थित रहे
।