
पुलिस अधीक्षक महोदय ने तिरंगे को सलामी देकर 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की
बालोतरा हरी शंकर आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने 76वें गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित करते हुए बताया कि यह दिन हमें हमारे संविधान, लोकतंत्र और देश की एकता व अखंडता के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित रिर्जव पुलिस लाईन बालोतरा, पुलिस अधीक्षक निवास तथा जिले के सभी पुलिस के कार्यालयों, थानों व पुलिस चौकियों में तिरंगा फहराया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई तथा सलामी गार्ड को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस अवसर पर बालोतरा जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों, जवानों और उनके परिवाजन को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
श्री हरी शंकर ने बताया कि राजस्थान पुलिस की कर्तव्यपरायणता, अनुशासन और सेवाभाय पर हम सभी को गर्व है। हम सभी यह संकल्प लें कि अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए समाज में शांति, सौहार्द, और कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।
बालोतरा पुलिस सदैव आमजन की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर है और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु प्रतिबद्ध है।
मैं बालोतरा जिले के आम नागरिकों से अपील करता हूं कि किसी भी समस्या या सुरक्षा संबंधी आवश्यकता होने पर पुलिस को अवगत कराएं। हमारा कर्तव्य है कि हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और आपके सहयोग से हम इसे और प्रभावी बना सकते हैं।
इस राष्ट्रीय पर्व पर एक बार फिर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, हम सभी मिलकर अपने देश और समाज को और अधिक सशक्त एवं समृद्ध बनाएं।