
अधिकारी आमजन को पात्रतानुसार जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने को प्रो-एक्टिव होकर करें कार्य – जिला कलक्टर
बालोतरा, जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने कहा कि अधिकारी राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करने को प्रो-एक्टिव होकर कार्य करें। बैठक में उन्होने जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि पालनहार योजना से वंचित समस्त पात्र का लाभार्थियों का वार्षिक सत्यापन करावें। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिए जाने के उद्देश्य से जिलें में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित परिवारों को योजना से जोड़ा जाये। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत जिले में लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत पशुओं का पंजीयन सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर श्री यादव ने जिले में सरकारी कार्यालयों के भवन निर्माण हेतु भूमि चयन हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि भूमि चिन्हीकरण के दौरान जल विभाग और विद्युत विभाग साथ रहे, ताकि नये सरकारी कार्यालयों के भवन निर्माण से पुर्व ही जल एवं विद्युत कनेक्शन जारी किये जा सकें। उन्होने जल विभाग को आगामी गर्मी के मौसम से पूर्व नहरबंदी के दौरान जल समस्या से निपटने की पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने चिकित्सा विभाग की समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड वितरित करवाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वांकाराम चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी संदीप देवात, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल, रीको क्षेत्रीय प्रबंधक सुशील कटियार, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक नितीन गहलोत, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता छत्राराम, जिला परिवहन अधिकारी भगवाना राम, जिला रसद अधिकारी हजारी लाल आलोरिया समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।