
राजस्थान के बाड़मेर पुलिस ने सोमवार को पहली बार जिले में तस्करी से अर्जित की गई करोड़ों रुपए की संपत्ति को फ्रीज करने की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और तस्कर विरधाराम के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके आलीशान बंगले , एक कार और तीन स्लीपर बसों को फ्रिज किया। पुलिस की इस कार्यवाही के बाद जिले के तस्करों में हड़कंप मच गया।
बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बॉस के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। सदर थाना क्षेत्र के गाला बेरी गाँव निवासी हिस्ट्रीशीटर और तस्कर विरधाराम के घर पर सोमवार को पुलिस टीम पहुँची। यह पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के 68F (2) के तहत कार्यवाही करते हुए करीब 2 करोड रुपए की संपत्ति को फ्रिज किया। इस दौरान बाड़मेर वृताधिकारी रमेश कुमार शर्मा , सदर थानाधिकारी मय पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे। पुलिस ने एनडीपीएस की तस्करी से अर्जित की गई संपत्ति को फ्रीज करने की कार्रवाई को अंजाम दिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बॉस ने बताया सदर थाने के हिस्ट्रीशीटर और तस्कर विरधाराम के विरुद्ध एनडीपीएस के 10 प्रकरण दर्ज है। एनडीपीएस एक्ट के 68F (2) के तहत कार्यवाही करते हुए तस्कर विरधाराम के आलीशान बंगला , एक क्रेटा कार और तीन स्लीपर बसों की फ़्रिज किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में इस तरह की यह पहली कार्रवाई है और इस कार्रवाई में करीब 2 करोड रुपए की संपत्ति को फ्रिज किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए कार्यवाही की गई है और पुलिस द्वारा इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। पुलिस द्वारा जिले में की गई पहले इस तरह की कार्रवाई के बाद तस्करों में हड़कंप मच गया।
बाईट- जस्साराम बॉस , एएसपी बाड़मेर