
बालोतरा कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानो को श्रदांजलि देकर ब्लेक डे मनाया गया। कृष्णा सेवा संस्थान संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने बताया कि आज के ही दिन 14 फ़रवरी 2019 को एक आतंकी हमले में भारत के 40 वीर जवानो ने अपनी जान गंवाई थी उसके बाद से कृष्णा सेवा संस्थान के सदस्य हर वर्ष वीर जवानो को याद करके उनको श्रदांजलि देते है।
सरंक्षक अशोक व्यास ने बताया कि संस्थान द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानो को दो मिनट का मौन रखकर सभी सदस्यों द्वारा श्रदांजलि दी गई!
पारस भंडारी ने कहा कि आज ही के दिन आंतकी हमले में हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे जिसको लेकर काला दिवस मनाया जा रहा है हालांकि हमले के कुछ दिन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने सर्जीकल स्ट्राइक से आंतकियो को करारा जवाब दिया था लेकिन जवानो की शहादत को हम कभी नहीं भुला सकते सभी शहीदों को हम नमनः करते है जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपनी जान कुर्बान की है!
इस अवसर पर कृष्णा अणुव्रत सेवा समिति अध्यक्ष गौतम चौपड़ा,कोषाध्यक्ष आनंद दवे,जवेरीलाल मेहता,हीरालाल प्रजापत,कमलेश सोनी,विपिन कुमार,नगर उपाध्यक्ष राजू माली सहित सदस्य मौजूद रहे।