
ख़बर:मनोहर खान
ईदगाह का हुआ उद्घाटन, सैकड़ों मोमीन भाईयों ने की शिरकत
पीर जिलानी का मुस्लिम समाज द्वारा पुस्पवर्षा कर किया इस्तकबाल
बाड़मेर।। गेहूं रोड़ स्थित बाड़मेर शहर की ईदगाह की नई तामीर का उद्घाटन सूजा शरीफ के हजरत अल्लामा पीर सय्यद गुलाम हुसैन शाह जीलानी की सरपरस्ती में उनके मुकद्दस हाथों से हुआ। इस मौके पर रिछोली शरीफ के पीर सय्यद अब्दुल्ला शाह जीलानी ने भी शिरकत की। इस दौरान पीर जिलानी साहब के आगमन पर मुस्लिम समाज के युवाओं द्वारा जबरदस्त पुष्प वर्षा कर इस्तकबाल किया गया।।
मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के सदर हाजी असलम तंवर ने बताया कि 29 अगस्त 2024 को कायदे अहले सुन्नत हजरत अल्लामा पीर सय्यद गुलाम हुसैन शाह जीलानी के हाथों ईदगाह बाड़मेर की नई तामीर की नीव रखी गई थी, जिसका उदघाटन शुक्रवार की रोज देर शाम को पीर साहब के हाथों किया गया। इस दौरान पीर साहब क़िब्ला ने मुस्लिम समाज बाड़मेर ओर मुस्लिम इंतजामिया कमेटी को ईदगाह का बेहतरीन काम करने पर मुबारकबाद पेश की।
इस अवसर पर मुस्लिम इंतजामिया कमेटी आम मुस्लिम समाज द्वारा एक हजार से भी अधिक रोज़ेदारों की इफ्तार का प्रोग्राम ईदगाह मैदान में रखा गया था। शाम 5 बजे कार्यकम की शुरुआत जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना हाजी लाल मोहम्मद सिद्दीकी ने हाफिज गुलाम दस्तगीर नक्शबंदी की जुबानी कुरान की तिलावत से कराई। शहर के उलमा ए किराम ने अपने बयानात पेश किए। बासनी नागौर से तशरीफ लाएं अल्लामा खुर्शीद अजहरी साहब ने ईदगाह की अहमियत पर बारीकी से रोशनी डाली।
इस अवसर पर समाजसेवी व भामाशाह जैत मोहम्मद को पीर जिलानी साहब के हाथों साफा व माला पहना कर सम्मान बहुमान किया गया।
*रोजा इफ्तार पार्टी हुईं आयोजित* ईदगाह उद्घाटन के बाद कमेटी द्वारा रोजा इफ्तार पार्टी में हजारों मोमिन भाइयों ने शिरकत की। वहीं ईदगाह में असर और मगरिब की नमाज अदा की गई।। बाद नमाज के मुल्क की खुशहाली अमनों अमान और आपसी भाईचारे की दुआएं की गई।।
इस अवसर पर मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के संरक्षक हाजी गुलामनबी तेली, सदर हाजी असलम खान तंवर, नायब सदर मुख्तियार नियारगर, खजांची मोहम्मद इलियास तेली, हाजी अयूब तेली, भूटा खान जुनेजा, रसूल राजड, पीर बख्श तेली, सह सचिव टीपू सुलतान, पूर्व सचिव अब्दुल रशीद लोहार, हाले पोतरा मुस्लिम विकास संस्थान के अध्यक्ष यूसुफ खान, आवेश रजा, रेलवे कुआं नंबर तीन के सदर कमरूदीन कुरेशी, बहादुर शाह कोटवाल, इमरान खान गौरी, अजहरुद्दीन कुरेशी सहित हाजी मोहम्मद मंजूर कुरेशी, मोचार खान कुम्हार, अम्मू मिस्त्री , मोहम्मद रफीक कुरैशी, इकबाल मोहम्मद सिपाही, शाहिद कुरैशी सहित कई मोमिन भाई मौजूद रहे।।