
रिपोर्टर: नरपत माली
श्री मल्लीनाथ पशु मेले के आयोजन की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें- जिला कलक्टर
बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में श्री मल्लीनाथ पशु मेला प्रबंधकारिणी की बैठक आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने 25 मार्च से प्रारंभ होने वाले श्री मल्लीनाथ पशु मेले की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि मेला समाप्ति के पश्चात पशुपालकों के रवानगी के दौरान उनसे किसी प्रकार की रवन्ना राशि वसूल नही की जायेगी। इस राशि का भुगतान मंदिर द्वारा पशुपालन विभाग को किया जायेगा। उन्होंने मेले में आने वाले पशु और दर्शनार्थियों के लिए पर्याप्त पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेला परिसर में आवश्यक दवाइयों के साथ मेडिकल टीम मय एंबुलेंस उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने मेले के दौरान वित्तीय सुविधा प्रदान करने के लिए अस्थाई बैंक स्थापित करने के निर्देश दिए। साथ ही मेले के दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एवं जहर खुरानी घटनाओं को रोकने को पुलिस बल तैनात करने तथा दर्शनार्थियों के आने जाने वाले मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेला मैदान के आगजनी घटनाओं की रोकथाम के लिए मेला अवधि के दौरान अग्निशमन वाहन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
ये रहेगे आयोजन।
21 मार्च को चौकी स्थापना ,25 मार्च को झण्डारोहण, 26 व 27 मार्च को पशु प्रतियोगिता,25 से 29 मार्च को खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम,27 मार्च को सफेद चिठठी ,29 मार्च को पुरूस्कार वितरण समारोह,30 मार्च को रवन्ना
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह, समस्त उपखंड अधिकारियों समेत पशुपालन विभाग एवं समिति के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।