
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पहला स्थान
बालोतरा। जयपुर के सी फू संस्थान में राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 मार्च को आयोजित एनएचएम क्विज प्रतियोगिता के तृतीय राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बालोतरा की छात्राओं ने इतिहास रच दिया। प्रदेशभर के सात संभागों से आई विजेता टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा में एएनएम ट्रेनिंग सेंटर, बालोतरा की छात्राएं धर्मी चौधरी और प्रमिला चौधरी ने सभी टीमों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। नर्सिंग अधीक्षक जगदीश पंवार ने बताया कि 2014 से राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की जाती है। धर्मी और प्रमिला ने सभी चरणों में बेहतरीन प्रदर्शन कर पहली बार बालोतरा जिले के लिए यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। इस शानदार सफलता में पीएसई क्विज विशेषज्ञ और नर्सिंग ट्यूटर मांगीलाल परिहार का विशेष योगदान रहा। उन्होंने छात्राओं को प्रतियोगिता के लिए विशेष तैयारी करवाने और मार्गदर्शन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राज्य स्तरीय विजेता बनने पर एएनएम ट्रेनिंग सेंटर बालोतरा में छात्राओं का भव्य अभिनंदन किया गया। संस्थान के मदनलाल जीनगर, सुरेंद्र सिंह राठौर, दिनेश चौहान और यूनिका चौहान सहित पूरे स्टाफ और छात्राओं ने इस ऐतिहासिक जीत पर हर्ष व्यक्त किया। बालोतरा की इन मेधावी छात्राओं की उपलब्धि ने न सिर्फ संस्थान बल्कि पूरे जिले को गर्व का मौका दिया है
।