Uncategorized

लोक विरासत- 21वाँ होली फाग महोत्सवका भव्य समापन समारोह कल

बालोतरा

आगी बागी गैर नृत्य, डाडिया गैर, जत्था गैर, बैगी गैर, चकरी नृत्य और कालबेलिया नृत्य आकर्षक

बालोतरा। राजस्थान की समृद्ध लोकसंस्कृति और परंपराओं को सहेजते हुए लोक विरासत होली फाग महोत्सव का समापन आज, 22 मार्च 2025 को भव्य रूप से किया जाएगा। यह महोत्सव डेजर्ट ट्रेडिशनल आर्ट एंड युथ सेंटर के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, लोक विरासत-21वाँ होली फाग महोत्सव समापन समारोह का आयोजन गैर मैदान हनवंत कॉलोनी गांधीपुरा बालोतरा में किया जाएगा। इस उत्सव को लेकर पूरे क्षेत्र में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, और इसे बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। महोत्सव की सबसे खास बात यह है कि इसमें राजस्थान की समस्त लोक कलाओं की झलक देखने को मिलेगी। अध्उयक्ष जीवाराम पंवार व उपाध्यक्ष नरपत कच्छवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर सुप्रसिद्ध आगी बागी गैर नृत्य, डाडिया गैर, जत्था गैर, बैगी गैर, चकरी नृत्य और कालबेलिया नृत्य जैसी आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। ये सभी नृत्य राजस्थान की लोकपरंपराओं का अनूठा संगम हैं, जो सदियों से हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रहे हैं।

लोक कलाकार राजस्थानी वेशभूषा में सजे नजर आएंगे और उनकी घुंघरुओं की झंकार तथा ढोल की थाप से समूचा माहौल संगीतमय हो उठेगा। इस मौके पर लोकगीतों की शानदार प्रस्तुतियाँ भी होंगी, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगी। कलाकार अपने लोकगीतों और नृत्य के माध्यम से होली की उमंग, रंगों का उल्लास और लोकसंस्कृति का सौंदर्य प्रस्तुत करेंगे।

सात दिवसीय महोत्सव की धूम

इस सात दिवसीय महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रकार के लोकनृत्य और गायन की प्रस्तुतियाँ दी गईं, जो दर्शकों को भावविभोर कर गईं। पूरे क्षेत्र में इस आयोजन को लेकर अद्भुत उत्साह देखने को मिला और प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग इस महोत्सव का हिस्सा बनने पहुँचे। समापन के अवसर पर पूरे आयोजन स्थल को रंग-बिरंगी रोशनी और पारंपरिक सजावट से आकर्षक रूप से सजाया गया है, जिससे पूरा माहौल उल्लासमय हो गया है।

कार्यकर्ताओं की मेहनत से भव्य आयोजन

महोत्सव की सफलता के लिए आयोजन समिति के सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत और लगन से जुटे हुए हैं। इस आयोजन को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं में डूगर माली, भीमाराम चौहान, गोविंद चौहान, चेतन कच्छवाह, अशोक कच्छवाह, प्रेम टाक, मंगलाराम चौहान, महेंद्र सुन्देश, रामस्वरूप चौहान, मदन सुंदेशा, जबराराम पंवार, घुड़ाराम टाक, मीठालाल कच्छवाह, सुरेश चौहान, गणपतलाल कच्छवाह, महेन्द्र कच्छवाह G, पारसमल चौहान, छगनलाल कच्छवाह, सीताराम गहलोत, मीठालाल पंवार, जितेन्द्र टाक, सीताराम चौहान, महेन्द्र कच्छवाह, पुखराज चौहान, सुरेश चौहान B, मीठालाल चौहान, ओमप्रकाश, सीताराम, जनक, श्रवण, महेंद्र, पृथ्वीराज, मोटाराम आदि शामिल हैं। सभी कार्यकर्ता समर्पण और उत्साह के साथ आयोजन को भव्य बनाने में जुटे हुए हैं।

इस लोक विरासत होली फाग महोत्सव का समापन समारोह न सिर्फ एक सांस्कृतिक आयोजन होगा, बल्कि यह राजस्थान की लोकसंस्कृति, परंपराओं और कला को संरक्षित और प्रचारित करने का भी एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा। इस भव्य आयोजन के जरिए लोग होली के उल्लास और पारंपरिक लोकनृत्य एवं गीत-संगीत का भरपूर आनंद उठा सकेंगे।

आप सभी इस रंगारंग आयोजन का हिस्सा बनें और राजस्थान की इस अद्भुत लोक विरासत को और भी अधिक संवारने में सहयोग करें!

इस भव्य आयोजन के समापन समारोह में कई गणमान्य अतिथि शिरकत करेंगे:

अविनाश गहलोत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजस्थान सरकार जयपुर, डॉ. अरुण चौधरी विधायक पचपदरा, सुशील कुमार जिला कलेक्टर बालोतरा,हरिशंकर पुलिस अधीक्षक बालोतरा, मदन प्रजापत पूर्व विधायक, महेश बी. चौहान पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा बालोतरा, प्रकाश माली राष्ट्रीय भजन गायक, पूनम चंद सुथार प्रांतीय महामंत्री संस्कार भारती, अमरा रामजी सुंदेशा जिला महामंत्री भाजपा, मोहन लाल गहलोत अध्यक्ष माली समाज राघवदासजी मंदिर ट्रस्ट,बाबूलाल गहलोत, अध्यक्ष माली सेनी समाज भवन निर्माण समिति, सांवलराम कच्छवाह अध्यक्ष लिखमाराम शिक्षण संस्थान एवं माली समाज 84 खेड़ा, पारसमल परिहार अध्यक्ष, माली समाज न्याति बगेची ,भव्य रंगारंग समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!