Uncategorized

सिंधी प्रीमियर लीग के फाइनल में संत कंवराराम रॉयल्स बनी चैंपियन, मस्त कलंदर्स को 3 विकेट से हराया

बालोतरा

बालोतरा। झूलेलाल जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित सिंधी प्रीमियर लीग (एसपीएल) बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा। मंगलवार देर रात तक महावीर गौशाला मैदान में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में संत कंवराराम रॉयल्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मस्त कलंदर्स को 3 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

सेमीफाइनल मुकाबले रहे रोमांचक

मेला मीडिया प्रभारी योगेश सोनी और प्रकाश मनवानी ने बताया कि टूर्नामेंट के अंतिम दिन खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में कड़ी टक्कर देखने को मिली। पहले सेमीफाइनल में मस्त कलंदर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में संत कंवराराम रॉयल्स ने शानदार जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

फाइनल मुकाबले का रोमांच

फाइनल मैच में मस्त कलंदर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने निर्धारित ओवरों में संघर्षपूर्ण स्कोर खड़ा किया, लेकिन संत कंवराराम रॉयल्स के गेंदबाजों ने प्रभावी प्रदर्शन करते हुए उन्हें ज्यादा रन बनाने से रोका। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी संत कंवराराम रॉयल्स की टीम ने दबाव में रहते हुए भी शानदार खेल दिखाया और अंतिम ओवरों में 3 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम कर लिया।

विजेता टीम को ट्रॉफी देकर किया गया सम्मानित

फाइनल मुकाबले के बाद मेला संयोजक जैकी आहूजा, जीतू भैरानी, भरत धीरवानी, खेल मंत्री सुनील लालवाणी, विक्की लालवाणी, सिंधी युवा शक्ति अध्यक्ष महेश लालवाणी, सचिव योगेश कुमार सुखनानी ने विजेता टीम संत कंवराराम रॉयल्स को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। आयोजकों और गणमान्य व्यक्तियों ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों की सराहना की और उनके बेहतरीन प्रदर्शन की प्रशंसा की। पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। खेल प्रेमियों ने रोमांचक मुकाबलों का भरपूर आनंद लिया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई

इस भव्य आयोजन की सफलता पर समाज बंधुओं ने खुशी जाहिर की और सभी खिलाड़ियों, दर्शकों और आयोजन समिति को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजनों से खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलता है और समाज में खेलों के प्रति रुचि बढ़ती है।

झूलेलाल जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित यह बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट खेल और संस्कृति का एक अनूठा संगम साबित हुआ। इस आयोजन ने युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित किया और समाज में खेल भावना को और मजबूत किया।

इस दौरान कौशल्या खियानी, टीकमदास खियानी, प्रतापमल लालवाणी, सचिव बाबूलाल सुखनानी, डॉ हेमंत खियानी, प्रकाश लालवाणी, नंदलाल पहुवानी, संदीप रामनानी, मोहनलाल लालवाणी, प्रकाश खियानी, सुनील रामनानी, महेश छबलानी, राजा संगतानी, पवन रामनानी, जितेंद्र छबलानी, संजय आहूजा, दिनेश लालवाणी, दीपक चंदानी, ललित सोनी, सोनू सुखनानी, महेश मनवानी, रवि सुखनानी, दीपक खियानी, सुजल लालवाणी, करण लालवाणी, राकेश लालवाणी सहित समाज के कई सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!