
पंचायत समिति सभागार में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
जिले के किसानों को मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ
बालोतरा। राजस्थान दिवस समारोह के दूसरे दिन जिला स्तरीय किसान सम्मेलन एवं किसान उत्पादक संगठन मेले का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित बालोतरा पंचायत समिति के सभागार में किया गया।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से हुआ सीधा प्रसारण।
कार्यक्रम के दौरान बीकानेर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने 30 हजार किसानों को 137 करोड़ रुपये अनुदान की स्वीकृति राशि का डीबीटी हस्तांतरण एवं किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के मेले का शुभारंभ किया। साथ ही, पॉली हाउस, सौर पंप, कृषि उपकरण, प्याज भंडारण, मधुमक्खी पालन इत्यादि हेतु 12 योजनाएं, बैल से खेती प्रोत्साहित करने हेतु योजना, किसान सम्मान निधि की राशि में 1000 रुपए की वृद्धि, मंगला पशु बीमा योजना में पशुओं की संख्या दोगुनी, पशुधन स्वास्थ्य हेतु निःशुल्क औषधियों व टीकों की संख्या 138 से बढ़ाकर 200 तथा मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के दिशा निर्देश भी जारी किए।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी, विकास अधिकारी हीराराम कलबी, कृषि अधिकारी दूदाराम बारूपाल के साथ प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी तथा किसान मौजूद रहे।
-0-