
छात्रों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
बालोतरा/बोरावास :राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय बोरावास में सभी विद्यार्थी राजस्थानी वेशभूषा में आए | प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि राजस्थान दिवस के पूर्व संध्या दिवस पर शनिवार को विद्यालय में विद्यार्थियों ने राजस्थानी भाषा में भाषण, कविता और नृत्य के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त की और अपने पहनावे, रीति रिवाज और संस्कारों के बारे में जानकारी प्राप्त की |।
इस कार्यक्रम में छात्र-छात्रोओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया छात्र ललित कुमार को छात्र वर्ग सर्वश्रेष्ठ पारंपरिक वेशभूषा में प्रथम स्थान किशन ने द्वितीय स्थान एवं छात्रा खुशी एवं संतु ने छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान एवं पायल , गीता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया |
