Uncategorized

रिफाइनरी क्षेत्र में तेंदुए की चहल कदमी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर

बालोतरा,पचपदरा

उपखंड अधिकारी अशोक कुमार ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, और कहा कि – सतर्क रहे, पैनिक होने की आवश्यकता नहीं

ट्रैकिंग कैमरों से रखी जा रही है 24 घंटे पैनी नज़र

बालोतरा।  जिले के सबसे बड़े प्रोजेक्ट राजस्थान रिफाइनरी क्षेत्र में तेंदुए की चहल कदमी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

इसी को ध्यान में रखते हुए रविवार को उपखंड अधिकारी अशोक कुमार ने रिफाइनरी में तेंदुए को पकड़ने एवं निगरानी को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे है। रिफाइनरी क्षेत्र में तेंदुए पर निगरानी बनाए रखने के लिए ट्रैकिंग कैमरों को लगाया गया है। साथ ही वन विभाग की टीमें लगातार पकड़ने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम द्वारा फुटमार्क के आधार पर लगातार पकड़ने के प्रयास किए जा रहे है। 

उन्होंने कहा कि तेंदुए को लेकर किसी को भी पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है, जिला प्रशासन सतर्कता के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी में कार्यरत कार्मिक सावधानी बरते। उन्होंने आसपास रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने एवं अनावश्यक कार्य से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की।

उपखंड अधिकारी ने बताया कि टीम द्वारा टीम ट्राइक्यूलाईज करने का प्रयास कर रही है। उसे पकड़ने के लिए एक पिंजरे भी लगाए गए हैं लेकिन बड़ा क्षेत्र होने तथा झाड़ियों व पाईप लाईन का जाल होने के कारण तेंदुए को छिपने की जगह मिल रही है। इसी कारण टीम को उसे काबू में करने में दिक्कतें पेश आ रही है। हमारी टीम द्वारा तेंदुए को शीघ्र पकड़ने के सभी प्रयास किए जा रहे है, हमें जल्द ही सफलता मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!