Uncategorized

मारवाड़ विद्यालय में धूमधाम से मनाया “संस्कृति” वार्षिकोत्सव*

बालोतरा

बालोतरा। समदड़ी रोड स्थित मारवाड़ इंग्लिश मीडियम स्कूल बालोतरा में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस वार्षिक उत्सव को “संस्कृति 2025 का नाम दिया गया।

सर्वप्रथम विद्यालय की छात्राओं द्वारा अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय नववर्ष व राजस्थान दिवस के उपलक्ष में मां भारती व सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि पचपदरा विधायक श्री अरुण चौधरी, पूर्व राज्यमन्त्री श्री अमराराम चौधरी एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष SDM श्री अशोक विश्नोई द्वारा किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रुप में BDO साहब श्री हीराराम चौधरी,भवानी सिह टापरा, समाजसेवी हेमराज पालीवाल ,श्री जितेन्द्र परिहार व उमेश सोनी भाजपा युवा नेता उपस्थित रहे। विद्यालय के बच्चों ने चाइल्ड लेबर , पानी बचाओ , पेड़ बचाओ व स्वच्छ भारत मिशन ,झाँसी की रानी जेसी शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतिया दी गयी साथ ही बच्चों ने श्री राम जन्मोत्सव् से राज्यभिषेक का मनमोहक नाटक प्रस्तुत किया। जिसको देखकर उपस्थित अतिथि व अभिभावकगण भाव विभोर हो गए। 

विधायक अरुण चौधरी, विद्यालय निर्देशक हितेश पटेल व प्रधानाध्यापक महेश दवे द्वारा कृष्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे , गोमाराम धतरवाल ,अमराराम सुंदेशा ,कांतिलाल हूडिया , गौतमचद पंवार ,दिनेश सुंदेशा , केवलसिंह राजपुरोहित , राजू भाई माली, चेतन सुंदेशा, विनोद ओड, सहित सभी अतिथियों का भी विद्यालय द्वारा बहुमान किया गया। प्रधानाध्यापक महेश दवे द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । विधायक अरुण चौधरी द्वारा अनुशासन व समय का महत्व बालकों को बताया गया। ऐसे कार्यक्रमो से बच्चों में देशभक्ति,धार्मिक भावना उत्पन्न होती है। साथ ही शानदार कार्यक्रम के लिए विद्यालय प्रबंधन व समस्त स्टाफगणो को शुभकामनाये दी। विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। मंच संचालन शरद गोयल ने किया। अतिथियो द्वारा भामाशाओ व सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्टाफ संतोष सुथार,पल्लवी दाधिच,स्नेहा सिंह, मनीष चौधरी,अंकिता परिहार,मनीषा गहलोत,अनीता चारण,संगीता प्रजापति,सुमन राजपूत ,निकिता परिहार , नेहा पंवार व संतोष पंवार को बीसम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक महेश दवे ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!