
सांस्कृतिक संध्या में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां
बालोतरा। शहर में रविवार झूलेलाल जन्मोत्सव (चेटीचंड पर्व) पर शाम को बेहराना साहिब सिन्धी छेज का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के पंडित विजय शर्मा, प्रमुख बाबा साहब गोविंदराम आहूजा, गोरधन मेघनानी, प्रतापमल लालवाणी सहित समाज के सदस्य सुनील लालवाणी, योगेश कुमार सुखनानी और प्रकाश लालवाणी ने एक से बढ़कर एक श्री झूलेलालजी के भजनों की प्रस्तुतियां दी।
मीडिया प्रभारी योगेश सोनी और प्रकाश मनवानी ने बताया कि झूलेलाल जन्मोत्सव का आयोजन शहर में रविवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। शाम को झूलेलाल मंदिर प्रांगण में बहिराणा साहिब सिन्धी छेज का भव्य आयोजन हुआ। शाम को झूलेलाल मंदिर प्रांगण में लाल साईं के जयकारों से प्रांगण गुंजायमान हो गया। तत्पश्चात महाआरती की गई और झूलेलालजी को प्रसाद का भोग लगाया। उसके बाद सभी श्रद्धालुओं को हाथ प्रसादी वितरित की गई।
रात में सांस्कृतिक संध्या का हुआ आयोजन
शहर के सिंधु पैलेस में रात्रि में सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें समाज के नन्हे बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।
इस दौरान मेला संयोजक जय प्रकाश आहूजा, जीतू भैरानी, भरत धीरवानी, समाज अध्यक्ष वासुदेव बरसानी, सचिव बाबूलाल सुखनानी, कोषाध्यक्ष प्रकाश सोनी, चंद्रप्रकाश आसुदानी, युवा शक्ति अध्यक्ष महेश लालवाणी, हेमंत शर्मा सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहें।