Uncategorized

ईद की नमाज में उमड़े मोमीन भाई, मांगी अमनो अमान और मुल्क की खुशहाली की दुआएं खुदा की बारगाह में झुके हजारों मोमीनों के सिर, मांगी अमनों-अमान की दुआ

बाड़मेर

रिपोर्टर:मनोहर खान 

खुदा की बारगाह में झुके हजारों मोमीनों के सिर, मांगी अमनों-अमान की दुआ

बाड़मेर। जिलेभर में ईदुल फितर यानि मीठी ईद का पर्व मुस्लिम भाईयों, बहिनों सहित बच्चों ने उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर स्थानीय गैंहॅू रोड़ स्थित ईदगाह के मैदान में हजारों की तादात में मुस्लिम भाईयों ने जामा मस्जिद के पेश इमाम हाजी मौलाना लाल मोहम्मद सिद्धिकी की इमामत में ईदुल फितर की नमाज अदा की। बाद नमाज के मौलाना सिद्धिकी द्वारा खुतबा पेश किया गया। इस दौरान हजारों मोमीन भाइयों ने एक साथ खुदा की बारगाह में दुआएं करते हुए देश की खुशहाली, आपसी भाईचारा, अमनों-अमान व देश की तरक्की के लिए हाथ उठाकर कामनाएं की। वहीं इस दौरान शहर के कई प्रबुद्धजनों द्वारा ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाईयों को ईद की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सामाजिक समरसता व आपसी भाईचारे का संदेश दिया। इस दौरान मुस्लिम भाईयों ने शहर के प्रबुद्धजनों का स्वागत करते हुए गले मिलकर ईद की खुशियां बांटी।। इस दौरान जनप्रतिनिधियों सहित शहर के गणमान्य लोग भी ईद की मुबारकबाद देने ईदगाह पहुॅचे।

मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के सदर हाजी असलम खान तंवर ने मुस्लिम समाज के युवाओं को सक्रियता के साथ कौम से जुड़ने और काम करने की नसीहत दी।। संरक्षक हाजी गुलामनबी तेली व नायब सदर मुख्तियार भाई ने बताया कि सुबह सात बजते ही मौमीन भाईयों का काफिला ईदगाह की ओर बढ़ता गया। छोटा हो या बड़ा बड़ी ही सिद्धत और अकीदत के साथ मोमीन भाई इस्लामिक लिबास में ईदगाह पहुंचे। पूरे मार्ग पर मौमीन भाई अपने दिलों में खुदा को याद कर कलमा शरीफ पढ़ते नजर आए। देखते ही देखते हजारों की तादात में मौमीन भाई ईद की नमाज अदा करने को ईदगाह पहुंचे। ठीक 8.45 बजे पेश इमाम हाजी मौलाना लाल मोहम्मद सिद्धिकी की इमामत में हजारों की तादात में मौमीन भाईयों ने ईदुल फितर की नमाज अदा की। बाद नमाज के मौमीन भाईयों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मौमीन भाईयों ने एक-दूजे को गले-मिलकर, मुसाफा कर ईद की मुबारकबाद पेश की। इस अवसर पर मौलाना सिद्धिकी ने ईद मिलन का महत्व बताते हुये कहा कि इस्लाम सबकी खिदमत सबसे मुहब्बत का पैगाम देता है। इंसानियत की खिदमत से बड़ा कोई धर्म नहीं। सिद्दीकी ने कहा कि बिना तालीम के कौम तरक्की नहीं कर सकती। सिद्दीकी ने कहा कि ईदगाह की तामीरी और विकास में कमेटी के सदर सहित टीम ने बेहद शानदार कार्य किया है। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।। समाज के लोगों को ईदगाह के विकास में ज्यादा से ज्यादा सहयोग के लिए आगे आना चाहिए।। इस दौरान कमेटी के सदर असलम खान तंवर व संरक्षक हाजी गुलामनबी तेली ने पेश इमाम मौलाना सिद्दीकी का गुलपोशी कर बहुमान किया।

बाद नमाज के उठे हजारों हाथ।

इस अवसर पर हजारों हाथ खुदा की बारगाह में एक साथ दुआओं के लिए उठे। दुआओं के दौरान मुल्क की खुशहाली व तरक्की, सामाजिक सद्भाव, आपसी भाईचारा, गरीब, यतीम व जरूरतमंद की मदद की कामनाएं की गई।।

मुमताज़ अजीज फाउंडेशन ने ईदगाह विकास में 5 लाख दी राशि

कमेटी के सचिव अबरार मोहम्मद ने बताया कि मुमताज अजीज फाउंडेशन के आदिल भाई ने ईदगाह के विकास में 5 लाख की राशि का चेक पेश इमाम मौलाना सिद्दीकी के मार्फत कमेटी के पदाधिकारियों को सौंपा।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!