
बालोतरा /तिलवाड़ा। विख्यात श्री मल्लिनाथ पशु मेला , तिलवाड़ा में महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर का समापन पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम जी चौधरी के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
समापन समारोह में राजस्थान सरकार के पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने महावीर इंटरनेशनल द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, अकाल, कोरोना काल के समय सहित सेवाओं के कार्यों में कई वर्षों से जो सेवाएं दी जा रही है, सराहनीय है, विशेष कर तिलवाड़ा पशु मेले में गत 28 वर्षों से नियमित रूप से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन उल्लेखनीय ,हैं उन्होंने अवसर पर कंपाउंडर महेश कुमार, शिविर में विशेष योगदान के लिए पारसमल भंडारी, मोहम्मद यूसुफ भांतगर का सम्मान किया। अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीए ओम प्रकाश बांठिया ने महावीर इंटरनेशनल के सेवा कार्य का उल्लेख करते हुए कहा कि 5_6/ जुलाई को महावीर इंटरनेशनल अपेक्स अंतरराष्ट्रीय गोल्डन जुबली समारोह का भव्य आयोजन जयपुर में हो रहा है, अधिक से अधिक वीर सदस्यों को सम्मेलन में भाग लेने का अनुरोध किया । शिविर की जानकारी देते हुए संरक्षक पारसमल भंडारी ने कहा कि कांतिलाल महावीर कुमार मुणोत एवं स्व.हनुमानचंद चोपड़ा की स्मृति में हुलास कुमार खुश कुमार परिवार द्वारा 10 वर्षों से नियमित रूप से तिलवाड़ा पशु मेला में निशुल्क चिकित्सा शिविर में दवाइयां सहित सौजन्य प्रदान किया जा रहा है, कार्यक्रम में मुणोत परिवार एवं चोपड़ा परिवार का सम्मान किया गया।
भंडारी ने ग्रीन मर्चेंट एवं किरणा एसोसिएशन द्वारा जल मंदिर की व्यवस्था की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में जॉन चैयरमेन पवन नाहटा ,जॉन सचिव जवेरीलाल मेहता, उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश गुप्ता, अशोक चोपड़ा , हीरालाल प्रजापति, धर्मेन्द्र दवे, सुरेश गोठी ,गौतम दांती , भुपत मण्डोत,भंवरलाल भंडारी ,संदीप डागा, रमेश चोपड़ा सहित बड़ी संख्या सदस्यों एवं ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के सदस्यों ने भाग लिया।