
बालोतरा। ज़िले के बायतु क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया, जिसमें जोधपुर रेंज विजिलेंस टीम की गाड़ी दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह दुर्घटना बनिया साढ़ा घोड़ा गांव के पास हुई, जिसमें ASP अनिल चौधरी, कांस्टेबल दिलीप, अरविंद्र, हुकम सिंह और ASI गोपी किशन गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को बायतु अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद विशेष ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर के मथुरादास माथुर ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। लेकिन दुर्भाग्यवश, घायलों को लेकर पहुंची एंबुलेंस खुद ट्रॉमा वार्ड की दीवार से टकरा गई, जिससे एडिशनल एसपी भोपाल सिंह लखावत भी घायल हो गए।
दोनों हादसों के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मौके पर बायतु सीओ सहित वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है। ट्रॉमा सेंटर में घायलों का इलाज जारी है।